कमरतोड़ महंगाई से बड़ी राहत! LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, यहां जानें अपने शहर का नया रेट

Avatar photo Saanvi Sharma
Spaka News

गैस सिलेंडर के दाम में इस महीने बड़ी राहत मिली है. लगातार बढ़ रही सिलेंडर की कीमतों से सरकार ने राहत दी है. हालांकि, यह राहत आम लोगों को नहीं बल्कि छोटे दुकानदारों और होटल मालिकों को मिली है. दरअसल, LPG Cylinder की कीमतों में सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने इस महीने 83.50 रुपये कटौती की है. यह कटौती केवल 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर में की गई है. 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के नए रेट एक जून से लागू हो गए ह

कामर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 83.5 रुपये सस्ता हो कर 1773 रुपये पर आ गया है. वहीं एक मई 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1103 रुपये थी और आज भी इसी रेट पर मिल रही है. 19 किलो वाला कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब सस्ता होकर दिल्ली में 1773 रुपये में बिक रहा है.

जानें कहां कितना सस्ता हुआ सिलेंडर
कोलकाता में सिलेंडर 85 रुपये सस्ता होकर अब 1960.50 रुपये से 1875.50 रुपये पर आ गया है.
मुंबई में 83.50 रुपये सस्ता होकर 1808.5 रुपये से 1725 रुपये पर आ गया है.
चेन्नई में 84.50 रुपये कम होकर 2021.50 रुपये से 1937 रुपये पर आ गया है.
पटना में अब 19 किलो वाला नीला एलपीजी सिलेंडर 2037 रुपये का है.
इंदौर में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1877 का है.

14.2 किलोग्राम वाले घरेलु गैस सिलेंडर की कीमत


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर 1103 रुपये का है. कोलकाता में 1129 रुपये, मुंबई में 1102.5 रुपये, चेन्नई में 1118.5 रुपये, भोपाल में 1108.5, जयपुर में 1106.5 रुपये, इंदौर में 1131 रुपये, अहमदाबाद में 1110 रुपये और लखनऊ में 1140.5 रुपये का हो गया है.शिमला मैं 1147 रुपये हुआ.


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने टूटू में श्री कामनापूर्ण गौशाला का निरीक्षण किया

Spaka Newsमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला जिला के टूटू में श्री कामनापूर्ण गौशाला का निरीक्षण किया और इसकी कार्यप्रणाली के संबंध में संचालन समिति से जानकारी हासिल की। मुख्यमंत्री इससे पूर्व आज सुबह कांगड़ा के गग्गल हवाई अड्डे से जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पहुंचे। इसी दौरान टूटू में गौशाला […]

You May Like