हिमाचल का एक पोलिंग बूथ ऐसा जहां पड़े सिर्फ 4 वोट, बर्फ में 7 किमी पैदल चले कर्मचारी…………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

एक तरफ दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में 100% मतदान हुआ वहीं हिमाचल के अकांक्षी जिले में एक पोलिंग बूथ ऐसा था, जिसमें सिर्फ चार ही वोट डाले गए। चंबा जिले के भरमौर विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले इस पोलिंग बूथ के लिए सड़क होली-नयाग्रां से करीब सात किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचना पड़ता है। खड़ी चढ़ाई के साथ ऊबड़-खाबड़ व पथरीले इस मार्ग पर गुजरना हर समय चुनौती भरा होता है। ऊपर से ताजा हिमपात से मार्ग को पार करना और भी खतरनाक बन जाता है। यह सब होने के बावजूद चुनाव कर्मियों ने हिम्मत नहीं हारी और ईवीएम को घंटों पीठपर उठाकर मतदान करवाया। इतनी कठिनाइयां झेलने के बाद भी क्योंर मतदान केंद्र पर मात्र चार ही मत पड़े। इनमें भी दो मत स्थानीय मतदाताओं के व दो मत ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) के पड़े हैं।

इसलिए पड़े सिर्फ चार वोट

मतदान केंद्र पर कुल चार मत पड़ने से यह लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली दियोल पंचायत के अंतर्गत आने वाले क्योंर मतदान केंद्र पर मतदाताओं की कुल संख्या 84 है। यहां के बाशिंदे गर्मी के दिनों के छह माह यहीं गुजारते हैं, जबकि सर्दी के छह माह ग्रामीण कांगड़ा सहित निचले क्षेत्रों में बनाए गए घरों में रहते हैं। लिहाजा सर्दी आते ही ज्यादातर ग्रामीण गांव छोड़ निचले इलाकों में जाकर रह रहे हैं, जिसके चलते इस पोलिंग बूथ पर दो स्थानीय लोगों ने ही मतदान किया है।


Spaka News
Next Post

ऑनलाइन प्रसव सहायता भेजने के नाम पर महिलाओं को शिकार बना रहे शातिर,उड़ा लिए बत्तीस हजार रुपए........

Spaka Newsबिलासपुर : शातिर अब गर्भवती महिलाओं या प्रसव हुई महिलाओं को अपना शिकार बनाने में लगे हुए हैं। शातिर अब उन महिलाओं का आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से डाटा एकत्रित कर रहे हैं जो या तो गर्भवती हों अथवा जिनका प्रसव हो चुका हो। ऐसा कर शातिर ऐसी महिलाओं को ऑनलाइन […]

You May Like