एक तरफ दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में 100% मतदान हुआ वहीं हिमाचल के अकांक्षी जिले में एक पोलिंग बूथ ऐसा था, जिसमें सिर्फ चार ही वोट डाले गए। चंबा जिले के भरमौर विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले इस पोलिंग बूथ के लिए सड़क होली-नयाग्रां से करीब सात किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचना पड़ता है। खड़ी चढ़ाई के साथ ऊबड़-खाबड़ व पथरीले इस मार्ग पर गुजरना हर समय चुनौती भरा होता है। ऊपर से ताजा हिमपात से मार्ग को पार करना और भी खतरनाक बन जाता है। यह सब होने के बावजूद चुनाव कर्मियों ने हिम्मत नहीं हारी और ईवीएम को घंटों पीठपर उठाकर मतदान करवाया। इतनी कठिनाइयां झेलने के बाद भी क्योंर मतदान केंद्र पर मात्र चार ही मत पड़े। इनमें भी दो मत स्थानीय मतदाताओं के व दो मत ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) के पड़े हैं।
इसलिए पड़े सिर्फ चार वोट
मतदान केंद्र पर कुल चार मत पड़ने से यह लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली दियोल पंचायत के अंतर्गत आने वाले क्योंर मतदान केंद्र पर मतदाताओं की कुल संख्या 84 है। यहां के बाशिंदे गर्मी के दिनों के छह माह यहीं गुजारते हैं, जबकि सर्दी के छह माह ग्रामीण कांगड़ा सहित निचले क्षेत्रों में बनाए गए घरों में रहते हैं। लिहाजा सर्दी आते ही ज्यादातर ग्रामीण गांव छोड़ निचले इलाकों में जाकर रह रहे हैं, जिसके चलते इस पोलिंग बूथ पर दो स्थानीय लोगों ने ही मतदान किया है।