दिल दहला देने वाली खबर : कलयुगी बेटे ने किया मां का कत्ल, तलवार के कई वार से उतारा मौत के घाट..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला( Shimla) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी के छोटे भाई की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है आगे कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि रामेश्वर ने शराब के नशे में था जब उसने मां की हत्या की है।

जानकारी के अनुसार जुन्गा के ढूंढ गांव में रामेश्वर नामक व्यक्ति ने अपनी मां की तलवार से हत्या की( Murder) और उसे छुड़ाने आए भाई को भी घायल( Injured) कर दिया है। यह घटना रात करीब 12 बजे की है। हत्या की सूचना मिलते ही जुन्गा पुलिस मौके पर पहुंच गई है व आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। ASP शिमला कमल ठाकुर ने हत्या की पुष्टि की है। उन्होंने बताया की हत्या की वजह क्या है इसको लेकर पुलिस मौके पर जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे पुलिस चौकी लाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।

कि उसके भाई रामेश्वर (34) ने बीती रात करीब 11:30 बजे माँ बिमला पर तलवार से हमला कर दिया। मां के चिल्लाने की आवाजें सुनकर बडे भाई प्रकाश चन्द, इनकी पत्नी शकुन्तला, बहन कान्ता शर्मा अपने-अपने कमरे से बाहर आए तो देखा कि रामेश्वर ने मां बिमला देवी जो मकान के ऊपरी मंजिल में सोई थी, के साथ झगडा व लोहे की तलवार से वार कर रहा था।

परिवार के सदस्यों ने रामेश्वर से तलवार छुडवाई। मगर वह मां बिमला पर तलवार से कई वार कर चुका था। तलवार के वार से उसकी माता को गले, मुँह, बाजु व हाथों में चोटें आई। वारदात के बाद रामेश्वर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने काबू कर लिया। थोड़ी देर बाद बिमला देवी ने तलवार के कारण लगी चोटों की वजह से दम तोड़ दिया।बताया जा रहा है कि आरोपी रामेश्वर की दिमागी हालत ठीक नहीं थी और वारदात के समय वह शराब के नशे में धुत था।


Spaka News
Next Post

बिग ब्रैकिंग न्यूज़ : हिमाचल में HRTC बस हादसे की शिकार, 23 यात्री घायल, दो घंभीर

Spaka Newsशिमला : हिमाचल की राजधानी में हीरानगर के समीप हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस के खाई में लुढ़कने का समाचार मिला है। ये बस शिमला से नगरोटा बगवां जा ही थी। हादसे में 23 यात्री घायल हुए हैं, जबकि दोपहर 3 बजे तक दो यात्रियों के बस में […]

You May Like