ऑनलाइन प्रसव सहायता भेजने के नाम पर महिलाओं को शिकार बना रहे शातिर,उड़ा लिए बत्तीस हजार रुपए……..

Avatar photo Vivek Sharma
fraud red round stamp
Spaka News

बिलासपुर : शातिर अब गर्भवती महिलाओं या प्रसव हुई महिलाओं को अपना शिकार बनाने में लगे हुए हैं। शातिर अब उन महिलाओं का आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से डाटा एकत्रित कर रहे हैं जो या तो गर्भवती हों अथवा जिनका प्रसव हो चुका हो। ऐसा कर शातिर ऐसी महिलाओं को ऑनलाइन प्रसव सहायता भेजने के नाम पर ठगी का शिकार बना रहे हैं। वहीं उन्हें डराया-धमकाया भी जा रहा है। ऐसी ही एक घटना उपमंडल स्वारघाट के तहत ग्राम पंचायत मंझेड़ में सामने आई है।

यहां शातिरों ने पूजा देवी पत्नी पवन कुमार वासी गांव थापना डाकघर कुटैहला तहसील श्री नैना देवी जिला बिलासुपर को अपनी ठगी का शिकार बनाया है। शातिरों ने उक्त महिला से लिंक्ड गूगल पे से लिंक्ड बैंक खाते से 32 हजार 300 रुपए उड़ा लिए। महिला के पति पवन कुमार ने इस संबंध में बताया कि इस संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और ठगों के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। उसके पति ने बताया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने जितने भी बच्चे हुए हैं उनका सारा रिकॉर्ड इन ठगों को दे दिया है।


Spaka News
Next Post

<a>ट्रैकिंग पर निकला विदेशी पर्यटक लापता, एसडीआरएफ की टीमें तलाश में जुटी</a>

Spaka Newsधर्मशाला: मैक्लोडगंज नड्डी गांव के पास गुना माता ट्रैक की ट्रैकिंग पर निकला विदेशी पर्यटक लापता हो गया है। प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम के साथ उसकी तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया हुआ है। बताया जा रहा है कि उक्त पर्यटक अमेरिका का रहने वाला है और इसका […]

You May Like