ट्रैकिंग पर निकला विदेशी पर्यटक लापता, एसडीआरएफ की टीमें तलाश में जुटी

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

धर्मशाला: मैक्लोडगंज नड्डी गांव के पास गुना माता ट्रैक की ट्रैकिंग पर निकला विदेशी पर्यटक लापता हो गया है। प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम के साथ उसकी तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया हुआ है। बताया जा रहा है कि उक्त पर्यटक अमेरिका का रहने वाला है और इसका नाम मैक्समिलियन लोरेंज है। यह नड्डी गांव के आरा कैंप में पिछले 15 दिनों से ठहरा हुआ था। वह सात नवंबर को फुलमून के दिन वह ध्यान साधना के लिए गुना माता ट्रैक पर गया था।

उसने आठ नवंबर को संदेश भेजा था कि वह रास्ता भटक गया है। इसके बाद आरा कैंप के प्रबंधक (Ara Camp Manager) ने उसके लापता होने की सूचना थाने में लिखवाई। सूचना मिलते ही कांगड़ा पुलिस और जिला प्रशासन हरकत में आ गए। एसडीआरएफ के साथ रेस्क्यू टीम को रवाना कर दिया गया है। अभी मौसम खराब चल रहा है, इसलिए उसका पता नहीं चल पाया है। वहीं इस संबंध में एसडीआरएफ के डीएसपी सुनील राणा ने बताया कि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौड़ ने पत्र लिखकर एसडीआरएफ टीम को अमेरिकन पर्यटक को ढूंढने के निर्देश दिए हैं।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : निजी कार में EVM मशीनों की बरामदगी मामले में 6 कर्मचारी निलंबित...................

Spaka Newsरामपुर बुशहर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को हुई वोटिंग के बाद एक निजी कार से ईवीएम बरामद किए जाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया था। कांग्रेस समर्थकों ने पहले कार का घेराव कर नारेबाजी की और बाद में स्थानीय पुलिस थाने के समक्ष धरना दिया। प्रदेश कांग्रेस लीगल सेल […]

You May Like