कांगड़ा: पुलिस थाना नूरपुर के तहत गेही लगोड़ पंचायत में रविवार को मदन लाल (60) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मामले की तफ्तीश के दौरान गांववासियों के खुलासे के बाद मंगलवार को पुलिस ने कमलेश कुमारी (49) को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक छानबीन में पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए थे और पुलिस भी अभी तक किसी ठोस नतीजे पर पहुंचने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही थी। लेकिन इस मामले में कुछ अहम पहलुओं के सामने आने के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी से सख्ती से पूछताछ के दौरान उसने वारदात के दिन लड़ाई-झगड़ा और मारपीट होने की बात कबूल की है। दूसरी तरफ शव की डॉक्टरी जांच में भी मृतक के पेट के पास अंदरूनी चोट के चलते मौत होने की शंका की बात भी सामने आई थी। इसी कड़ी में महिला के वारदात की बात को कुछ लोगों के सामने कबूलने का भी खुलासा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने कुछेक लोगों के बयानों पर कार्रवाई करते हुए महिला से पूछताछ की और इस दौरान सारी घटना का पटाक्षेप हुआ है।
इससे पहले मंगलवार को नूरपुर पुलिस थाना पहुंचे मृतक के परिजनों और गांववालों ने भी मदन के सीढ़ियों पर गिरने की कहानी को सरासर झूठी बताते हुए उसकी पत्नी कमलेश कुमारी पर पति की हत्या करने का आरोप जड़ा था। एसएचओ नूरपुर जसपाल सिंह ने बताया कि इस मामले की तफ्तीश के दौरान कुछ अहम तथ्यों के सामने आने के बाद पुलिस ने मदन की पत्नी कमलेश कुमारी उर्फ गुड्डी के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकद्दमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।