हिमाचल : सड़क से उतरी स्कूली बच्चों को ले जा रही गाड़ी, चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह सवेरे एक बड़ा हादसा पेश आया है। धर्मपुर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले कुम्हारड़ा गांव के पास आज सुबह एक स्कूल की जीप अनियंत्रित होकर खेतों में जा पहुंची। हादसे के समय इस स्कूल जीप में 7 से 8 बच्चे सवार थे। सभी बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं और एक-दो बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार हादसा आज सुबह का बताया जा रहा है। यह स्कूल जीप बच्चों को उनके घरों से लाकर स्कूल ले जा रही थी। कुम्हारड़ा के पास एक लिंक रोड़ पर जीप अनियंत्रित हो गई और खेतों में जा पहुंची।

गनीमत यह रही कि जीप ने पलटा नहीं खाया और सीधे खेतों में जा पहुंची। यदि जीप पलटती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत प्रभाव से घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। वहीं धर्मपुर पुलिस थाना की टीम ने भी हादसे की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। डीएसपी सरकाघाट तिलक राज शांडिल ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसा किन कारणों से हुआ इसकी जांच की जा रही है। सभी बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं।


Spaka News
Next Post

रज्जू मार्गों के विकास के लिए एनएचएलएमएल और आरटीडीसी के मध्य समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित

Spaka Newsरज्जू मार्गों के विकास के लिए एनएचएलएमएल और आरटीडीसी के मध्य समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में आज नई दिल्ली में हिमाचल प्रदेश में अभिनव परिवहन समाधान के रूप में रज्जू मार्गों के विकास के लिए […]

You May Like