हिमाचल : जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो गुटों में चले डंडे, लोग घायल …………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के अमरकोट में एक ही परिवार के दो गुटों में खूनी संघर्ष देखने को मिला. खूनी झगड़े का वीडियो भी वायरल हो रहा है. एक पक्ष के लगभग 6 लोग घायल हैं. जिनमें से एक की हालत गंभीर है. गंभीर हालत में युवक साजिद को पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के लिए ले जाया गया है.

महिलाओं और पुरुषों के झगड़े की यह तस्वीरें पांवटा साहिब के अमरकोट पंचायत की है. अमरकोट गांव में यह झगड़ा जमीन के विवाद को लेकर हुआ. अनसुलझे जमीनी विवाद में एक ही परिवार के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस खूनी संघर्ष में एक परिवार के लोगों को बेहद गंभीर चोटें आई हैं. इस गुट के लोगों का कहना है कि दूसरे गुट द्वारा इन पर लाठी-डंडों और हथौड़े से वार किया गया.

आरोप है कि सुनियोजित ढंग से यह झगड़ा किया गया था. लाठी-डंडे और हथौड़े को पहले ही विवादित स्थल के आसपास छुपा कर रखा गया था. जैसे ही विवाद शुरू हुआ घात लगा कर बैठे हमलावरों ने लाठी-डंडों और हथोड़े से हमला कर दिया. इस संबंध में पीड़ित परिवार के सदस्य जाफर अली ने पुलिस को दी शिकायत में यह सब आरोप लगाए हैं. पीड़ित परिवार का कहना है कि इतनी मारपीट के बाद भी उन्हें गोली से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. पीड़ित परिवार के मानसिक रोगी लड़के को भी मारा गया.

उधर डीएसपी पांवटा साहिब ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि (Fight over land in Amarkot of Paonta Sahib) फिलहाल दोनों तरफ से मामले दर्ज किए गए हैं. एक पक्ष के लोगों को गंभीर चोट आई है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मेडिकल ओपिनियन लिया जाएगा और उसके हिसाब से अन्य धाराएं भी जोड़ी जाएंगी. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जाएगी और उसी आधार पर कार्रवाई होगी.


Spaka News
Next Post

हिमाचल दर्दनाक हादसा: तेज रफ़्तार ट्रक और बाइक के बीच हुई जोरदार भिडंत, 2 युवकों की मौत

Spaka Newsकांगड़ा : थाना डमटाल के तहत गांव कंदरोड़ी में बाइक व ट्रक के बीच हुई टक्कर में 2 युवकों की मौत हो गई।  इस हादसे में ट्रक चालक को भी चोटें आईं, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार पंचायत शेखुपुर के गांव बाई अट्टारिया तहसील […]

You May Like