हिमाचल : चिटटे के साथ गिरफ्तार युवकों के खुलासे पर दिल्ली से दो नाइजीरियन गिरफ्तार,जाने पूरी खबर …………………………………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कुल्लू: नशा तस्करों पर लगातार कुल्लू पुलिस की कार्रवाई जारी है. वहीं, आए दिन चरस व हेरोइन की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. बीते माह हेरोइन तस्करी के मामले में कुल्लू पुलिस की विशेष टीम ने दिल्ली से भी 2 नाइजीरियन मूल के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को कुल्लू लाया गया है जहां पर पुलिस के द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 मार्च को कुल्लू पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा के कर्मचारियों द्वारा रामशिला में गुप्त सूचना के आधार पर 2 युवकों अजय मगर और पासंग मूल निवासी नेपाल से ज्वाणी रोपा में इनके किराये के कमरे से 11 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया है. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया गया था.

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ अमल में लाई गई तथा एक आरोपी को दिल्ली ले जाकर उसकी निशानदेही पर दो नाइजीरियन मूल के व्यक्तियों को दिल्ली से गिरफ्तार करके कुल्लू लाया गया है. जिनके नाम टोचुकवू उम्र 31 वर्ष व सौनेड उम्र 29 वर्ष हैं. उपरोक्त दोनों नाइजीरियन मूल के व्यक्तियों से दिल्ली में 23 ग्राम हैरोइन/चिट्टा भी बरामद किया गया है. दोनों नाइजीरियन आरोपी को 4 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेजा हैं. जहां पर दोनो आरोपियों से गहनता से पूछताछ अमल में लाई जा रही है.


Spaka News
Next Post

हिमाचल: जोइया मामा का नारा लगाने वाले शिक्षक को हाईकोर्ट से राहत, उनका मनपसंद स्टेशन के लिए तबादला करने के आदेश................................

Spaka News“जोइया मामा मानदा नहीं, कर्मचारी री शुणदा नहीं’ ये नारा हिमाचल प्रदेश में खासा सुर्ख़ियों में रहा। ओल्ड पेंशन को लेकर हाल ही में शिमला में हुए प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों द्वारा ये नारा लगाया गया था। इस नारे को इजात करने वाले शिक्षक ओम प्रकश सहित 4 शिक्षकों का सरकार ने […]

You May Like