हिमाचल: भारतीय सेना में कैप्टन बनी डॉ. रिया ठाकुर

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश के युवा हर क्षेत्र में अपनी मेहनत तथा लगन के चलते अपना तथा अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है हमीरपुर जिले के भोरंज उपमंडल के तहत आते सुंगरबाड़ डॉकघर टिककरी मिन्हासा तहसील की रहने वाली रिया ठाकुर ने। 

बता दें कि रिया ठाकुर आर्मी मेडिकल सर्विसेस की परीक्षा (AMC SSC) को अच्छे अंकों से पास कर सेना में कैप्टन बनी हैं। अब वे बतौर कैप्टन आर्मी अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगी। बेटी की इस उपलब्धि पर इलाके में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

बता दें कि रिया ठाकुर बचपन से ही देश तथा लोगों की सेवा करना चाहती थी। अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए रिया ने आईजीएमसी शिमला से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की। इसके उपरांत उन्होंने आर्मी अस्पताल आर एंड आर दिल्ली में एएमसी एसएससी की परीक्षा दी। 

हालांकि, इस बात इस परिक्षा में महिला चिकित्सकों की मात्र 20 ही पोस्टें निकली थी। लेकिन इस परीक्षा को अच्छे अंकों से पास कर डॉ रिया ठाकुर ने अपना तथा अपने प्रदेश का नाम रोशन किया है।  

मिली जानकारी के मुताबिक रिया ठाकुर के पिता एनपी. सिंह चीफ इंजीनियर लोक निर्माण विभाग धर्मशाला में कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता पूनम सिंह गृहिणी हैं। उनका भाई राघव सिंह एनआईटी हमीरपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी का माहौल है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : 28 राज्यों के प्रतिभागियों को हराकर मंडी की जोई ठाकुर बनी मिस इंडिया कॉन्टिनेंट 2022

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के कोटली से संबंध रखने वाली ज़ोई ठाकुर ने एक बार फिर प्रदेश सहित जिला मंडी का नाम रोशन किया है। ज़ोई ठाकुर ने दिल्ली में आयोजित मिस इंडिया कांटिनेंट 2022 का खिताब अपने नाम किया है। 7 दिनों तक न्यू दिल्ली में आयोजित […]

You May Like