हिमाचल : नशा तस्करी में पति- पत्नी के घर रेड, लाखों का चिट्टा और 4 लाख कैश बरामद ………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना जिला पुलिस ने पंजाब में बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पंजाब के होशियारपुर जिले की गढ़शंकर तहसील के तहत पड़ते गांव बीनेवाल में विकास सिंह उर्फ विक्की नामक युवक के घर छापेमारी करते हुए करीब 104 ग्राम हेरोइन 4 लाख रुपये की नकदी और 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक और उसकी पत्नी के खिलाफ पहले ही पंजाब और हिमाचल के विभिन्न थानों में एक दर्जन मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं पुलिस की इस छापेमारी के बाद मामले के संबंध में पंजाब के ही गढ़शंकर थाना में केस दर्ज करवाया गया है। गौरतलब है कि आरोपी का गांव हिमाचल और पंजाब की सीमा के साथ ही लगता है।

वहीं उसके और उसकी पत्नी के खिलाफ नशीले पदार्थों की तस्करी के 12 मामले पहले दर्ज किए जा चुके हैं। जिनमें से आधा दर्जन मामले अकेले पंजाब के गढ़शंकर थाना में ही दर्ज है। जबकि इसी थाना की सीमा से सटे हिमाचल के हरोली थाना में भी उनके खिलाफ 4 मामले पहले से दर्ज किए जा चुके हैं। जबकि एक-एक मामला पंजाब के बलाचौर थाना और ऊना सदर थाना में दर्ज किया जा चुका है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रही मुहिम के दौरान पुलिस को इस युवक के घर में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ छिपाए जाने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के घर छापेमारी को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि घटना के संदर्भ में पुलिस ने गढ़शंकर थाना में ही मामला दर्ज करवाया है। वहीं नशा तस्करी के इस आरोपी के खिलाफ हिमाचल और पंजाब पुलिस मिलकर जांच को अंजाम देंगी।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल : नगर निगम शिमला में सात नए वार्ड बनाए गए, 34 से बढ़कर 41 हुई संख्या: देखिए कौन कौन बने नए वार्ड ..........................................

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नगर निगम चुनाव को हलचल शुरु हो गई है। अप्रैल-मई माह में होने वाले नगर निगम शिमला के चुनाव से पहले शहर में वार्ड पुनर्सीमांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब देश के सबसे पुराने शहरी निकायों में से एक शिमला नगर […]

You May Like