हिमाचल में दर्दनाक हादसा: आग में जिंदा जलने से महिला की मौत हो गई, जाने पूरा मामला ……..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल के बिलासपुर जिला में एक महिला की जिंदा जलने से मौत हो गई। यह महिला पशुशाला में लगी आग से पशुओं को बचाने की कोशिश कर रही थी। इसी बीच वह बुरी तरह से झुलस गई और उसकी मौत हो गई। हादसा जिला बिलासपुर की विजयपुर पंचायत में शुक्रवार शाम के समय हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पशुशाला में आग कैसे लगी इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

बताया जा रहा है कि पत्नी निर्मला देवी 60 वर्ष और पत्नी नारायण दास 68 वर्ष घर से करीब 50 मीटर दूर जंगल में झाड़ियां काट रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अचानक पशुशाला से उठता धुआं देखा। जिसे देख कर दोनों पशुशाला की तरफ भागे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इसी बीच महिला पशुशाला के अंदर बंधी भैंस को खोलने के लिए गई। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि उसने महिला को अपनी चपेट में ले लिया और महिला की जलने से मौत हो गई। मामला विजयपुर पंचायत क्षेत्र का है। घटना के समय घर में पति और पत्नी ही मौजूद थे। वहीं विजयपुर पंचायत के उपप्रधान श्याम लाल बैंस ने बताया कि यह मामला शाम करीब सात बजे का है। अचानक उनकी पशुशाला में भयानक आग लग गई, जिसे बुझाने गई निर्मला देवी की झुलसने से मौत हो गई। उप प्रधान ने बताया कि महिला के पति एक साधारण पेंटर हैं और वह दोनों ही उस मौके पर घर में मौजूद थे।


Spaka News
Next Post

हिमाचल: सवारियों से भरी हुई थी HRTC बस: अचानक से फट गई प्रेशर पाइप,सूझबूझ से टला हादसा .......

Spaka Newsबिलासपुर: हिमाचल पथ परिवहन निगम के बसों की हालत किस कदर नाजुक है, यह तो आप सभी जानते ही हैं। इस बीच नई बसों के आगम से निगम के बसों की हालात सुधरने के आसार जरूर हैं, लेकिन इस दौरान सूबे में अलग-अलग जगहों पर HRTC बसों के चलते-चलते खराब […]

You May Like