चंबा : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में पिछले चार दिनों से लापता चल रहे युवक का शव मिला है। मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने ससुराल के लिए निकला था जिसके बाद से ही लापता चल रहा था। युवक की पहचान बलदेव (30) पुत्र देशराज निवासी गांव नाटुईं संधी के रूप में हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बलदेव 20 दिसम्बर को अपने ससुराल गया था, लेकिन उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। जब वह घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला।शव चनीणा गांव के लोगों को दिखा था और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। पुलिस ने शव की शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मेडीकल कालेज एवं अस्पताल चंबा भेज दिया है।
एसपी अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। सदर थाना ने सी।आर।पी।सी। की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा और आगे की जांच आगे बढ़ेगी।