खाई में गिरा टिप्पर, तीन की मौत-दो घायल

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

जिला सिरमौर के श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के संगड़ाह उपमंडल के खडोन खाला में एक टिपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई तथा 2 लोग घायल हुए हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय माइन में लगा एक टिप्‍पर पत्थरों को स्टोर से माइन की तरफ ले जाने का काम कर रहा था। इसी दौरान टिपर नंबर एचपी 71- 0 482 को खाली कर चालक वापिस माइन की तरफ जा रहा था कि खाडोन खाला में टिपर अनियंत्रित होकर करीब 350 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा।हादसे में दो सगे भाईयों में से एक की मौत हो गई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक दो व्यक्तियों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की ददाहू से नाहन ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई।मृतकों की पहचान बडग के धौटी के रहने वाले 20 वर्षीय रविंद्र पुत्र बलबीर सिंह, गनौग के 47 वर्षीय जगिया राम पुत्र मीना राम व नेर बागा के 26 वर्षीय अशोक पुत्र मेला राम के तौर पर की गई है। घायलों की पहचान 22 वर्षीय संजय पुत्र मेला राम व 19 वर्षीय पवन पुत्र लायक राम के तौर पर की गई है।एक घायल को नाहन मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया था, जबकि एक ददाहू में ही उपचाराधीन है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने बताया कि हादसे के कारणों को लेकर जांच की जा रही है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बृजेश कुमार दो आतंकियों को ढेर कर शहीद हुए थे , मरणोपरांत मिला शौर्य चक्र

Spaka Newsउपमंडल बंगाणा के धतोल पंचायत के गांव ननावीं के शहीद बृजेश कुमार को मरणोपरांत शौर्य चक्र ने नवाजा गया है। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शहीद बृजेश कुमार की पत्नी श्वेता कुमारी को दिल्ली राष्ट्रपति भवन में शौर्य चक्र प्रदान किया है। बताते चलें कि अमर शहीद बृजेश कुमार […]

You May Like