धर्मशाला, 22 नवंबर : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि प्रदेशवासियों को घर-द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिये प्रदेश सरकार कृतसंकल्प है। चिकित्सा संस्थानों तथा मेडिकल कॉलेजों में आधुनिक विशेषज्ञ सेवायें उपलब्ध करवाकर उन्हें सशक्त करने तथा स्वास्थ्य संस्थानों के सुद्ढ़ीकरण पर विशेष बल दिया जा रहा है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री आज सोमवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के नागरिक चिकित्सालय शाहपुर में 7 लाख 64 हज़ार रुपये की लागत की डिजिटल एक्सरे मशीन का शुभारंभ व अस्पताल का निरीक्षण करने के उपरांत बोल रहीं थी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में इस मशीन के लगने से आसपास की पंचायतों के लोगों को लाभ होगा।
हिमाचल : इंस्टाग्राम पर युवक से दोस्ती पड़ी भारी, नाबालिग ने मां के गहने चुराकर…..
Mon Nov 22 , 2021