शिमला: छोटा शिमला थाना अंतर्गत बैम्लोई क्षेत्र में सीपीआरआई स्थित एसबीआई के एटीएम में तोड़फोड़ कर दो लोगों ने चोरी करने का प्रयास किया गया। सीसीटीवी में कैद तस्वीर में नकाब पहने दो युवक नजर आ रहे हैं। इस वारदात को 25 अक्टूबर की अल सुबह साढ़े तीन बजे अंजाम दिया गया। एटीएम से पैसे निकालने में नाकाम रहने पर शातिर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 457 व 511 के तहत मामला दर्ज किया है।
कालीबाढ़ी स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के प्रबंधक मनोज कुमार ने सीपीआरआई एसबीआई के एटीएम में चोरी के इस प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में कहा है कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने चोरी की मंशा से एटीएम को क्षतिग्रस्त किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शातिरों ने रेकी कर इस वारदात को अंजाम दिया। दरअसल एटीएम सीपीआरआई मुख्यालय के गेट के नजदीक हुई है। रात के समय सुरक्षा गार्ड सीपीआरआई की गुमटी में चले गए। इसका फायदा उठाकर दोनों बदमाश घटनास्थल पर पहुंचे। इनमें एक बदमाश एटीएम के अंदर घुसा और दूसरा बाहर खड़ा रहा। कुछ समय बाद एटीएम से जोर से आवाज आई तो सुरक्षा गार्ड गुमटी से बाहर आ गया। इसी दौरान दोनों आरोपित वहां से भाग गए। पुलिस ने मौके पर साक्ष्य और फिंगर प्रिंट जांच जुटा कर जांच के लिए एफएसएल लैब भेज दिए हैं।