हिमाचल प्रदेश में शादी के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया, जानिए क्या है पूरा मामला !

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

 हिमाचल प्रदेश में शादी के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। यह मामला प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारवीं के साथ लगती लुहारवीं पंचायत के, बरोटा में सामने आया है। जहां पर शादी के नाम पर 1.12 लाख नकद और 1.7 लाख के गहने ठगने का मामला सामने आया है। शादी के लिए नेरचौक गए दूल्हे के लिए न तो मंडप सजा और न ही दुल्हन मिली। इसके बाद बरातियों को बैरंग लौटना पड़ा।

पीड़ित व्यक्ति ने उसी दौरान उस व्यक्ति को  दो हजार रुपये नकद दे दिए। वहीं उसके बाद फोन करके उस व्यक्ति ने किसी अश्विनी नाम के व्यक्ति का नंबर दिया। अश्विनी से फोन पर बात होने पर उसने उन्हें मंडी में मिलने को बुलाया। जब वह वहां पहुंचा तो उस व्यक्ति ने शादी के खर्चे को लेकर डेढ़ लाख रुपये की मांग की। इसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने 55 हजार रुपये नकद और 55 हजार रुपये उसके खाते में डाल दिए लेकिन उसने लड़की से नहीं मिलवाया। उसने फोन पर ही लड़की का फोटो दिखाया और फोन पर लड़की की बात करवाई। 


दूल्हे के पिता ने घुमारवीं थाना में इसको लेकर मामला दर्ज करवाया है। घुमारवीं क्षेत्र के लुहारवीं पंचायत के बरोटा निवासी जयपाल पुत्र प्रेम सिंह गांव बरोटा डाकखाना लुहारवीं ने घुमारवीं थाना में शिकायत दर्ज कराई है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कब है धनतेरस ? , यहां जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि,धनतेरस पर भूलकर भी घर ना लाएं ये चीजें, होगी धन की हानि, रुक जाएगी बरकत

Spaka NewsDhanteras 2021: कार्तिक माह (पूर्णिमान्त) की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन समुद्र-मंन्थन के समय भगवान धन्वन्तरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे, इसलिए इस तिथि को धनतेरस (Kab Hai Dhanteras 2021) या धनत्रयोदशी के नाम से जाना जाता है. कार्तिक माह (पूर्णिमान्त) की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि […]

You May Like