राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के 4 दिवसीय दौरे को लेकर सुरक्षा के मद्दे नज़र आज उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने एक अधिसूचना जारी की है जिसमे उन्होंने कहा कि 16 से 19 सितम्बर तक कैनेडी चौक से वाया चौडामैदान होते हुए बालूगंज तक गाड़ियों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
सूत्रों के अनुसार रामनाथ कोविंद शिमला के राष्ट्रपति निवास रिट्रीट में नहीं ठहरेंगे। राष्ट्रपति निवास रिट्रीट में स्टाफ पॉजिटिव आने के बाद अब राष्ट्रपति चौड़ा मैदान स्तिथ सिसिल होटल में रुकेंगे।जिस वजह से इस तरह की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा रिट्रीट में आयोजित होने वाली हाई टी और ऐट होम का आयोजन भी नहीं होगा। पहले राष्ट्रपति ने 16 से 20 सितंबर तक शिमला में ठहरना था, लेकिन अब उनका कार्यक्रम एक दिन घटा दिया गया है।कोविंद अब 19 सितंबर को दिल्ली लौट जाएंगे