Kullu Cloudburst: रील बनाने वाली कल्पना केदारटा का शव नोगली में सतलुज नदी के किनारे से बरामद

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

समेज त्रासदी में लापता कल्पना केदारटा का 9वें दिन मिला शव समजे त्रासदी में लापता हुए लोगों के अब शव बरामद हो रहे हैं. आज 9वें दिन समेज गांव से लापता कल्पना केदारटा का शव रामपुर मुख्यालय के साथ नोगली में सतलुज नदी के किनारे से बरामद किया गया. कल्पना केदारटा अपने दो छोटे बच्चों के साथ 31 जुलाई की रात को समेज में बाढ़ के बाद से लापता थी. 1 अगस्त से प्रशासन ने युद्ध स्तर पर लापता 36 लोगों की तलाश शुरू की. प्रशासन और रेस्क्यू टीम द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में विभिन्न स्थानों से शव बरामद हो रहे हैं. वहीं, अभी तक 15 शव बरामद किए गए हैं. जिनमें से 4 लोगों की पहचान हो गई है. ऐसे में आज मिले तीन शव में से एक शव कल्पना केदारटा का है.

सुबह के समय जब होमगार्ड और अग्निशमन विभाग के जवानों को इसकी सूचना मिली तो उनकी टीम मौके के लिए रवाना हुई. मौके पर जाकर उन्होंने एक महिला का शव सतलुज नदी से बरामद किया.। इस दौरान मौके पर पहुंची कल्पना की बहन जो पुलिस विभाग में ही कार्यरत हैं, उसने शव की पहचान की. जिसके बाद पता चला कि यह शव कल्पना केदारटा का है. वहीं प्रशासन को शव सौंप दिया गया है.


Spaka News
Next Post

प्राकृतिक खेती को संबल प्रदान करेगी राज्य सरकार की 150 करोड़ रुपये की हिम-उन्नति योजना

Spaka Newsप्रदेश सरकार कृषि क्षेत्र में एक नई पहल करते हुए हिम-उन्नति योजना लागू करेगी जिसका मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना है। इस योजना के लिए 150 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इस योजना से लगभग 1.92 लाख किसानों को प्रोत्साहन मिलेगा जो पहले से ही 32,149 […]

You May Like