HRTC लगेज पॉलिसी में बदलाव, सामान की नई दरें लागू , देखें Office Order

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

संशोधित लगेज पॉलिसी के बारे में एचआरटीसी की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। नई अधिसूचना के मुताबिक सेब की पूरी पेटी ले जाने पर भी किराया नहीं लिया जाएगा। इससे पहले सेब का एक हॉफ बॉक्स फ्री था, लेकिन पूरी पेटी का हॉफ टिकट रखा गया था। अब सेब की पूरी पेटी सवारी के साथ फ्री हैे।  सवारी के साथ अब 3 लैपटॉप बिना किराए के ले जा सकते हैं। पहले सिर्फ 2 लैपटॉप बिना किराए के सवारी के साथ जा सकते थे, लेकिन अब सवारी 3 लैपटॉप बिना किराए के अपने साथ ले जा सकती है। हालांकि बिना सवारी के एक लैपटॉप का फुल टिकट ही काटा जाएगा।


Spaka News
Next Post

र‍िश्वत लेते रंगे हाथों धरा गया BSNL का एजीएम, सीबीआई एसीबी टीम ने की कार्रवाई

Spaka Newsसीबीआई ने 20 हजार की रिश्वत स्वीकार करने पर भारत संचार निगम लिमिटेड( BSNL) के मंडल अभियंता को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने बीएसएनएल उरई (UP) के मंडल अभियंता (AGM ) वेद प्रकाश के विरुद्ध मामला दर्ज किया, जिसमें शिकायतकर्ता से 20 हजार की रिश्वत मांगने का आरोप है।आरोप […]

You May Like