Himachal : HRTC की बस हुई हादसे का शिकार, ड्राइवर और कंडक्टर घायल

Avatar photo Spaka News
Spaka News

चौपाल उपमंडल में शनिवार को एचआरटीसी की बस हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना में ड्राइवर व कंडक्टर घायल हुए हैं।जानकारी के मुताबिक करीब 10 बजे चौपाल से 4 किलोमीटर दूर दता मोड़ के समीप एक एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में ड्राइवर व कंडक्टर सवार बताए जा रहे हैं, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं। जानकारी है कि यह बस चौपाल से 7/8 किलोमीटर दूर बमराड लोकल रूट पर चौपाल से जा रही थी।

ज्ञात हुआ है कि बस में कोई भी यात्री सवार नहीं था। बता दें कि बमराड लोकल रूट से इस बस में कर्मचारी व स्कूल के बच्चे भी जाते हैं। फ़िलहाल पुलिस को हादसे की सूचना दे दी गई है।


Spaka News
Next Post

नेता विपक्ष ने कानून अव्यवस्था को बताया स्टेट स्पोंर्स्ड, सरकार पर शांति बिगाड़ने के लगाए आरोप, देखे विडियो..

Spaka Newsभारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार, सुखविन्द्र सुक्खू की सरकार पूरे प्रदेश के अंदर स्वयं ही कानून व्यवस्था की स्थिति बिगाड़ने में लगी है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चंबा में जो दिल दहलाने वाला […]
Featured Video Play Icon

You May Like

Open

Close