Proud Moment: शिमला के कारोबारी के बेटा बना सेना में लेफ्टिनेंट, बताया कैसे हासिल की यह कामयाबी

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

राजधानी शिमला के एक कारोबारी के बेटे अभिमन्यु पंडित की भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्ति हुई है। पिता नितिन पंडित शहर में कारोबारी हैं और मोबाइल की दुकान चलाते है। वहीं, मां राखी पंडित भी बुटिक चलाती हैं।अभिमन्यु के दो छोटे भाई हैं। अभिमन्यु ने दसवीं तक की पढ़ाई दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला से की है। इसके बाद बारहवीं की पढ़ाई लॉरेट पब्लिक स्कूल से पूरी की।

स्कूली शिक्षा हासिल करने के बाद आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज पुणे से एमबीबीएस की पढ़ाई की। अब कमीशन की परीक्षा पास कर सेना में लेफ्टिनेंट का रैंक मिला है।

इनकी तैनाती जोधपुर के सेना अस्पताल में होगी। 23 साल के अभिमन्यु ने बताया कि नियमित पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय माता.पिता और दादी को दिया।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : बाल सुधार गृह के दरवाजे का ताला तोड़कर 3 किशोर फरार

Spaka Newsराजधानी शिमला के हीरानगर में बाल सुधार गृह के दरवाजे का ताला तोड़कर तीन किशोर भाग गए हैं। बालूगंज पुलिस ने इनकी तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अब तक इन्हें पकड़ा नहीं जा सका है। घटना शुक्रवार रात की है। बालूगंज पुलिस थाना क्षेत्र में उपनगर टूटू से […]

You May Like