राजधानी शिमला के एक कारोबारी के बेटे अभिमन्यु पंडित की भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्ति हुई है। पिता नितिन पंडित शहर में कारोबारी हैं और मोबाइल की दुकान चलाते है। वहीं, मां राखी पंडित भी बुटिक चलाती हैं।अभिमन्यु के दो छोटे भाई हैं। अभिमन्यु ने दसवीं तक की पढ़ाई दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला से की है। इसके बाद बारहवीं की पढ़ाई लॉरेट पब्लिक स्कूल से पूरी की।
स्कूली शिक्षा हासिल करने के बाद आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज पुणे से एमबीबीएस की पढ़ाई की। अब कमीशन की परीक्षा पास कर सेना में लेफ्टिनेंट का रैंक मिला है।
इनकी तैनाती जोधपुर के सेना अस्पताल में होगी। 23 साल के अभिमन्यु ने बताया कि नियमित पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय माता.पिता और दादी को दिया।