हिमाचल : चंडीगढ़ के लिए निकले कांगड़ा के कारोबारी की सुबह रानीताल में लाश मिली, हत्‍या की आशंका …………………………………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश में सड़क किनारे एक व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश बरामद होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मामाल प्रदेश के कांगड़ा जिले के तहत आते रसूह क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के सिर पर गहरी चोट के निशान हैं। यहां तक की उनकी गले की हड्डी भी टूटी हुई है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि उक्त व्यापारी की हत्या की गई है। 

मृतक व्यापारी की पहचान राजीव वर्मा निवासी वार्ड नंबर 8 कांगड़ा के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक इलेक्ट्रिकल सामान का कारोबार करता था और बीते रविवार को रात के समय चंडीगढ़ के लिए रवाना हुआ था।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक के बेटे ने उन्हें खुद बस अड्डा परिसर में बस लेने के लिए छोड़ा था। इस बीच अगली सुबह उनका शव मटौर-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रानीताल के रसूख के पास सड़क किनारे पड़ा हुआ देखा गया।

इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। 

वहीं, घटनास्थल पर पड़े मृतक के फोन पर उनकी बेटी का लगातार कॉल आ रहा था, जिसे पुलिस कर्मियों ने उठाया। फोन पर बात करते हुए पता चला की यह लाश कांगड़ा के एक व्यापारी की है। इस पर पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए परिजनों को मौके पर बुलाया। जिन्होंने मृतक की पहचान की। 


Spaka News
Next Post

हिमाचलः कार के बचाते डंगे से टकराई एचआरटीसी बस, खाई में गिरा दूध से भरा केंटर

Spaka Newsशिमलाः हिमाचल प्रदेश में पेश आ रहे सड़क हादसे कहीं से भी थमते नजर नहीं आ रहे हैं। जहां आज सुबह सवेरे चंबा जिले में कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते तीन लोगों की जान चली गई। वहीं, अब इसी कड़ी में ताजा मामला प्रदेश के सोलन जिले स्थित बडोग […]

You May Like