हिमाचल : ड्यूटी खत्म कर घर जा रही युवती से चाकू दिखाकर किया दुष्कर्म ……………………………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक उद्योग से काम से वापस आ रही युवती से चाकू दिखाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडि़त के साथ उसकी सहयोगी भी थी, जिसने वापस जाकर कंपनी में इसकी जानकारी दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले आरोपित फरार हो चुका था। कुल्लू की रहने वाली 23 वर्षीय युवती बद्दी के भुड्ड स्थित एक फार्मा उद्योग में कार्यरत है। युवती रोजाना की तरह ड्यूटी खत्म करने के बाद सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे अपनी सहयोगी के साथ भुड्ड में अपने कमरे को जा रही थी। दोनों युवतियां कमरे में जल्दी पहुंचने के लिए एक सुनसान रास्ते से जा रही थीं।

इस दौरान एक व्यक्ति कुल्लू निवासी युवती को चाकू दिखाकर झाडिय़ों में ले गया। दूसरी युवती तुरंत कंपनी की ओर भागी और कंपनी के सुरक्षाकर्मी को सूचित किया। उद्योग प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले आरोपित फरार हो चुका था। महिला थाना बद्दी में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि जल्द आरोपित को पकड़ लिया जाएगा।


Spaka News