हरोली उपमंडल के तहत पड़ते पंजावर गांव में शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति ने अपने ही भतीजे पर दराट से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। जब वारदात के दौरान बच्चा घर पर अकेला था। उसकी मां किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी, जब वह घर पहुंची और वह अपने बच्चे को ले जाने लगी। इसी दौरान आरोपी ने दो वार कर उसे भी लहूलुहान कर दिया। फ़िलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पंजावर गांव में 7 साल के अबोध बालक पर उसी के ताया ने दराट से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। आरोपी ने अपने ही भतीजे के दोनों कानों और गर्दन पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि जब आरोपी ने अपने भतीजे पर हमला किया, उस समय बच्चा घर पर अकेला था। मां घर से बाहर किसी काम से गई हुई थी। जब वह घर वापस पहुंची और अपने बच्चे को ले जाने लगी। इसी दौरान आरोपी ने दो वार कर उसे भी लहूलुहान कर दिया।
घटना को देख घर के समीप खेतों में काम कर रहे किसान अवतार राणा व अन्य लोगों ने मां-बेटे को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। आनन-फानन में अवतार राणा ने अपनी गाड़ी से उन्हें रीजनल अस्पताल पहुंचाया। बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रैफर कर दिया गया, जबकि मां का रीजनल अस्पताल में उपचार जारी है। घायल बच्चे की पहचान 7 वर्षीय अंशित पुत्र नवीन कुमार व मां बबीता धीमान पत्नी नवीन कुमार निवासी पंजावर के तौर पर हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पंडोगा पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। हालांकि आरोपी ने ऐसा क्यों किया इसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। वहीं घटना के बाद से गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
गौरतलब है कि महिला का पति नवीन कुमार एक उद्योग में नौकरी करता है। घटना के वक्त वह ड्यूटी पर मौजूद था। लेकिन वारदात की जानकारी मिलते ही वह रीजनल अस्पताल पहुंच गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले अवतार राणा ने बताया कि महिला और उसके बेटे पर उनके ही रिश्तेदार ने दराट से हमला कर दिया है, जिन्हे अस्पताल लाया गया है।
एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी सोहन लाल उर्फ गोल्डी को हिरासत में ले लिया गया है। बच्चे और उसकी मां की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद घटना में कुछ अन्य धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि हमले के पीछे के कारणों के बारे में भी पता किया जा रहा है कि आखिरकार आरोपी ने यह कदम क्यों उठाया।