कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक का विस्तार किया जाएगा। बैंक ग्रामीण स्तर पर पांच नई शाखाएं खोलेगा। इसके साथ ही बैंक में जल्द ही करीब 24 पदों पर भर्ती भी की जाएगी। यह जानकारी बैंक के चेयरमैन राम चंद्र पठानिया ने दी। उन्होंने बताया कि 12 साल के लंबे अंतराल के बाद बैंक ने शुद्ध लाभ कमाया है। बैंक के चेयरमैन रामचंद्र पठानिया ने कहा कि 12 साल के लंबे अंतराल में 17.40 लाख रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। बीओडी में बैंक की नई ब्रांच को खोलने को भी हरी झंडी मिल गई है। जिसके तहत पहले फेज में कांगड़ा, ज्वालामुखी, पंचरुखी, मेहतपुर व हमीरपुर में पांच ब्रांच खोली जानी हैं। वहीं दूसरे फेज में भोटा, हारचक्कियां, रक्कड़, भडूही व लगड़ू में खोली जानी है।
स्टेट एग्रीकल्चर बैंक से अलग होकर स्वतंत्र संस्था बनने के बाद बुधवार को बैंक की बोर्ड आफ डायरेक्टर की बैठक धर्मशाला में आयोजित की गई, जिसमें बैंक में भर्तियों और शाखाएं खोलने के बारे में निर्णय लिए। बैंक में असिस्टेंट मैनेजर, क्लर्क, रिकवरी सुपरवाइजर सहित अन्य 24 पद इंडियन बैंक सर्विस के माध्यम से भरे जाएंगे।