हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ के प्रिंसिपल डॉ पवन कुमार सवारिया को नालागढ़ कॉलेज से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह आदेश सेक्रेटरी एजुकेशन IAS अभिषेक जैन के द्वारा जारी किए गए हैं।आदेशों में कहा गया कि वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ के प्रिंसिपल डॉ. पवन कुमार सलारिया के खिलाफ कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं। उच्च शिक्षा निदेशक की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में भी शिकायतों में लगाए गए आरोपों को सही पाया गया है।
जांच बाधित होने के डर से भेजे गए शिमला ऐसे में उक्त प्रिंसिपल डॉ. पवन कुमार सवारिया के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है। वहीं विभाग को अंदेशा है कि उक्त प्रधानाचार्य के अपने आधिकारिक पद पर बने रहने से मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच बाधित होगी।ऐसे में प्रिंसिपल को गवर्नमेंट कॉलेज नालागढ़ से तत्काल प्रभाव से निलंबन के आदेश दिए गए हैं। उन्हें RKMV कॉलेज शिमला का प्रिंसिपल नियुक्त कर दिया गया है और साफ आदेश दिए गए हैं कि वे सेक्रेटरी एजुकेशन की पूर्व अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।