हिमाचल का बेटा अतुल शर्मा अमेरिका की कंपनी का सीईओ बना……

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

अमेरिका में भारतीयों का दबदबा बढ़ता ही जा रहा है। अब हिमाचल की राजधानी शिमला के ठियोग के चिखड़ गांव के अतुल शर्मा अमेरिका की कंपनी रुडर फिन इंडिया में सीईओ के पद पर तैनात हुए हैं। वर्तमान में वे अभी भारत से ही सेवाएं देंगे। कंपनी का मुख्य कार्यालय अमेरिका के न्यूयॉर्क में है। अतुल ने बताया कि उन्हें अमेरिका की कंपनी में ढाई करोड़ रुपये के सालाना पैकेज पर तैनात किया गया है।

ठियोग के चिखड़ गांव में अतुल का जन्म 17 दिसंबर 1975 को हुआ। राजधानी शिमला के सेंट एडवर्ड स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के बाद अतुल ने डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ से अपनी स्नातक की पढ़ाई की। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त की। इनके पिता बालक राम शर्मा भारतीय स्टेट बैंक में एजीएम के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 21 मार्च 2023, Aaj Ka Rashifal 21 March 2023: रुके हुए कार्य पूरे होंगे, समाज में विशेष पद प्राप्त हो सकता है

Spaka Newsआज वृषभ व मिथुन राशि‍ के लोगों को मानसिक तनाव हो सकता है । आज का दिन धनु , मकर व कुंभ राशि‍ के लिए अच्‍छा रहने वाला है। मेष राशि‍ के लोगों को आज तारिफ मिलेगी , कर्क राशि‍ के जातको के लिए आज प्‍यार भरा दिन रहने […]

You May Like