सदर थाना ऊना के तहत चरतगढ़ में युवक पर तेजधार हथियार से हमला हुआ है। लहूलुहान हालत में युवक को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसका उपचार जारी है। युवक पिछले छह माह से आईपीएच विभाग में बतौर वाटर गार्ड चरतगढ़ में अपनी सेवाएं दे रहा है। युवक ने गांव के ही दो सगे भाईयों सहित तीन के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में विकास ने बताया कि शुक्रवार रात वह गांव में अपने दोस्त की गाड़ी धो रहा था। इसी दौरान गांव के विनय कुमार, विजय कुमार और कृष्ण कांत ने आपसी रंजिश के कारण रास्ता रोक कर गाली-गलौज और मारपीट करने लगा। विकास ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने तेज धार से हमला किया, जिसमें उसके कंधे पर गंभीर चोट आई है। इधर, पुलिस क कहना है कि पीड़ित के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू दी गई है।