आपसी रंजिश के चलते वाटर गार्ड पर तेज धार से हमला, पढ़े पूरी खबर

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सदर थाना ऊना के तहत चरतगढ़ में युवक पर तेजधार हथियार से हमला हुआ है। लहूलुहान हालत में युवक को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसका उपचार जारी है। युवक पिछले छह माह से आईपीएच विभाग में बतौर वाटर गार्ड चरतगढ़ में अपनी सेवाएं दे रहा है। युवक ने गांव के ही दो सगे भाईयों सहित तीन के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में विकास ने बताया कि शुक्रवार रात वह गांव में अपने दोस्त की गाड़ी धो रहा था। इसी दौरान गांव के विनय कुमार, विजय कुमार और कृष्ण कांत ने आपसी रंजिश के कारण रास्ता रोक कर गाली-गलौज और मारपीट करने लगा। विकास ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने तेज धार से हमला किया, जिसमें उसके कंधे पर गंभीर चोट आई है। इधर, पुलिस क कहना है कि पीड़ित के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू दी गई है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राज्यपाल ने कुल्लू दशहरे का विधिवत शुभारम्भ किया

Spaka Newsसप्ताह भर चलने वाला अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव आज ढालपुर मैदान में विधिवत रूप के साथ आरम्भ हुआ। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने भगवान श्री रघुनाथ जी की रथयात्रा में भाग लेकर महोत्सव का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संदीप शर्मा भी […]

You May Like