जिला रोजगार कार्यालय चंबा के सौजन्य से 21 मार्च को रोजगार उप कार्यालय तीसा और 22 मार्च को रोजगार उप कार्यालय चुवाड़ी में परिसर साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।
चंबा। उपमंडल चुराह और चुवाड़ी क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को निजी कंपनी में रोजगार पाने का मौका मिलेगा। जिला रोजगार कार्यालय चंबा के सौजन्य से 21 मार्च को रोजगार उप कार्यालय तीसा और 22 मार्च को रोजगार उप कार्यालय चुवाड़ी में परिसर साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस कंपनी सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजरों के पदों को भरेगी। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं निर्धारित की गई है जबकि आयु सीमा 21 से 37 वर्ष रखी गई है।
चयनित युवाओं को पहले एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद कंपनी युवाओं को 14,000 से 18,500 रुपये मासिक वेतन देगी। चयनित युवाओं को शिमला, बद्दी, परवाणू और नालागढ़ में नियुक्तियां दी जाएंगी। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि कंपनी विभिन्न पदों पर नियुक्तियां करेगी। उन्होंने बेरोजगार युवाओं से आह्वान किया है कि वे परिसर साक्षात्कार में बढ़चढ़ कर भाग लें। गौरतलब है कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलवाने के मकसद से विभाग की ओर से समय-समय पर परिसर साक्षात्कार का आयोजन किया जाता है।