नाहन की बेटी सृष्टि ने यूजीसी नेट में हासिल किए 97 परसेंटाइल, बताया सक्सेस का राज……….

Avatar photo Spaka News
Spaka News

हिमाचल के नाहन के चोरियां गांव की सृष्टि शर्मा ने जियोग्राफी में यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने 97 परसेंटाइल हासिल किए। इस उपलब्धि से परिजन बेहद खुश है सृष्टि की प्रारंभिक शिक्षा क्योंथल कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल जुन्गा से हुई। इसके बाद दसवीं तक की शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल नाहन से हासिल की। उन्होंने नॉन मेडिकल में बारहवीं की परीक्षा एवीएन पब्लिक स्कूल नाहन से पास करने के बाद जियोग्राफी विषय में स्नातक और जियोग्राफी ऑनर्स में मास्टर डिग्री पंजाब विश्वविद्यालय की।

सृष्टि ने कहा कि इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए वह दिन में छह घंटे तक पढ़ाई करती थीं। कोई भी मंजिल हासिल करने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति होनी चाहिए। अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए जहां सकारात्मक सोच होनी चाहिए, वहीं पौष्टिक भोजन भी जरूरी है।

इस उपलब्धि के उन्होंने अपने गुरुओं, माता पिता और भाई को श्रेय दिया है। सृष्टि शर्मा के पिता कमलेश शर्मा पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं और माता चंचल शर्मा गृहिणी हैं।


Spaka News
Next Post

स्पिति घाटी की ‘छोमो’ को भी मिलेगा 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन का लाभ............

Spaka Newsघाटी के मठों के लिए उदार सहायता पर मुख्यमंत्री की स्थानीय लोगों ने की सराहना मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू स्पिति घाटी, जिसे ‘लामाओं की भूमि’ भी कहा जाता है, में अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान लामाओं से जुड़े और यहां की अनूठी संस्कृति एवं परम्पराओं के प्रति […]

You May Like