हमीरपुर में टीजीटी बैचवाइज भर्ती के लिए 28 को होंगे साक्षात्कार

Avatar photo Spaka News
Spaka News

टीजीटी आर्ट्स के 7, टीजीटी नॉन मेडिकल के 39 और टीजीटी मेडिकल के 6 पदों पर बैचवाइज भर्ती के लिए 28 मार्च को सुबह साढ़े दस बजे प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कुलभूषण राकेश धीमान ने बताया कि टीजीटी आर्ट्स हेतु ओबीसी के 2, एससी के 4 और एसटी के एक पद के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे।

टीजीटी नॉन मेडिकल में सामान्य वर्ग के 13, ईडब्ल्यूएस के 4, ओबीसी के 6, ओबीसी बीपीएल के एक, ओबीसी स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों के 2, एससी के 6, एससी बीपीएल एक, एससी स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों के 3, एसटी 2 और एसटी बीपीएल वर्ग के एक पद सहित कुल 39 पद भरे जाएंगे।
 टीजीटी मेडिकल में ओबीसी स्वतंत्रता सेनानी परिजनों के वर्ग का एक पद, एससी स्वतंत्रता सेनानी परिजनों के तीन पद और एसटी के दो पदों सहित कुल 6 पद भरे जाएंगे।

उपनिदेशक ने बताया कि इन पदों के लिए रोजगार कार्यालयों द्वारा प्रस्तुत अभ्यर्थियों के नाम के अनुसार कॉल लेटर भेज दिए गए हैं। इनके नाम प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय की वेबसाइट डीडीईईएचएमआर डॉट ओआरजी डॉट इन पर भी डाल दिए गए हैं। इसी वेबसाइट पर बायोडाटा फार्म भी उपलब्ध करवाया गया है। पात्र उम्मीदवार यह बायोडाटा फार्म डाउनलोड करके तथा इसे भरकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। यह बायोडाटा फार्म कॉल लेटर के साथ नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01972-222749 पर संपर्क किया जा सकता है।


Spaka News
Next Post

उप-मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री और उद्योग मंत्री द्वारा 17 मार्च, 2023 को शिमला से जारी प्रेस वक्तव्य

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश का पहला ग्रीन बजट मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की ऐतिहासिक पहलकहा, बजट में हरित ऊर्जा राज्य के विकास का ब्लू प्रिन्ट उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कृषि मंत्री चंद्र कुमार तथा उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा में प्रस्तुत […]

You May Like