चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर जीप और बुलेट की टक्कर, दो परिवारों के इकलौते चिराग बुझे

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे-21 पर धनोटू गैस एजेंसी के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में दो परिवारों के इकलौते चिराग बुझ गए हैं। दिल दहला देने वाली इस घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। वही, पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 21 पर घनोटू गैस एजेंसी के समीप देर रात करीब 2 से 3 बजे के बीच एक जीप और बुलेट की जोरदार टक्कर हो गई। भीषण टक्कर में बुलेट पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि जीप और बुलेट के परखच्चे उड़ गए। मृतक युवकों की पहचान साहिल धीमान (23) पुत्र सुरेंद्र धीमान निवासी बीबीएमबी कॉलोनी व जतिन शर्मा (23) पुत्र दिलीप शर्मा निवासी हंडेटी सुंदरनगर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक युवक अपने माता पिता की इकलौती संतान थी। 

उधर, सूचना मिलते ही धनोटू पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

मामले की पुष्टि थाना प्रभारी घनोटू प्रभारी बोध राज ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है व जांच की जा रही है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल: 24 वर्षीय युवती ने किराये के कमरे में फंदा लगाकर की आत्महत्या,प्राइवेट कंपनी में करती थी जॉब

Spaka Newsसोलन : नालागढ़ के वार्ड-3 में किराये के मकान में एक युवती द्वारा  फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती की पहचान ममता (24) निवासी नादौन के रूप में हुई है। मकान मालिक को बताया कि पिछले […]

You May Like