चंबा जिला के भरमौर में रावी नदी पर बने सियंूर पुल से वाहनों के गुजरते वक्त अचानक चट्टानें और मलबा आ गिरा। इसके चलते जहां पुल क्षतिग्रस्त हो गया है, वहीं पुल से गुजर रहे दो वाहनों समेत अन्य भी मलबे और हलके पत्थरों की चपेट में आ गए। गनीमत यह रही कि भारी-भरकम चट्टान वाहनों के ऊपर नहीं गिरी, अन्यथा वाहन रावी नदी में जा गिरते। बहरहाल गुरुवार शाम को सियंूर पुल पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सियंूर गांव से एक बारात होली पंचायत के बनूण गांव के लिए निकली थी। गुरुवार शाम को जब दूल्हे का वाहन व अन्य गाडिय़ां पुल से गुजर रही थीं कि अचानक ऊपर की तरफ से चट्टानें, पत्थर और मलबा आ गिरा। बताया जा रहा है कि वाहन से दूल्हा उतर गया था, जबकि भीतर दो से तीन लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भारी भरकम चट्टानें सीधा पुल पर गिरीं, जिसके चलते पुल को नुकसान पहुंचा है।