हिमाचल: 24 वर्षीय युवती ने किराये के कमरे में फंदा लगाकर की आत्महत्या,प्राइवेट कंपनी में करती थी जॉब

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सोलन : नालागढ़ के वार्ड-3 में किराये के मकान में एक युवती द्वारा  फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती की पहचान ममता (24) निवासी नादौन के रूप में हुई है।

मकान मालिक को बताया कि पिछले दो दिनों से युवती दरवाज़ा नहीं खोल रही है और न ही कंपनी आ रही है। जिसके बाद मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुँची तो पाया कि दरवाज़ा अंदर से बंद था। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो पाया कि युवती पंखे से लटकी हुई है। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए सीएचसी नालागढ़ अस्पताल में भेज दिया है।

एसएचओ श्यामलाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि फिलहाल कहना मुश्किल है की मौत किस वजह से हुई हैं। प्राथमिक जाँच में आत्महत्या का ही मामला प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही असली कारण का खुलासा हो पाएगा।  


Spaka News
Next Post

हिमाचल ने गठन के उपरांत हर क्षेत्र में स्थापित किए नए मील पत्थर: मुख्यमंत्री

Spaka Newsमुख्यमंत्री ने बिलासपुर जिला के झण्डूता में प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष समारोह की अध्यक्षता की बिलासपुर जिला के झण्डूता विधानसभा क्षेत्र में प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष, समारोह के अवसर पर विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि पिछले 75 वर्षों […]

You May Like