हिमाचल : माँ बगलामुखी मन्दिर के समीप बनखंडी में बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, 190 हैक्टेयर भूमि चिन्हित, पढ़ें पूरी खबर..

Avatar photo Vivek Sharma
सांकेतिक फ़ोटो
सांकेतिक फ़ोटो
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में वन विभाग राज्य का सबसे बड़ा चिड़ियाघर बनाने जा रहा है। यह चिड़ियाघर बगलामुखी मंदिर के समीप बनखंडी नामक स्थान पर बनेगा। इसके लिए 190 हैक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है। जबकि बड़े चिड़ियाघर के लिए 75 हेक्टेयर भूमि की जरूरत होती है।यह जानकारी राजीव कुमार ने शनिवार को शिमला में मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में सबसे बड़ा चिड़ियाघर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। राजीव कुमार ने बताया कि हिमाचल में स्माल और मिनी चिड़ियाघर है, यदि कुफरी की ही बात करें तो कुफरी का चिड़ियाघर 16 हेक्टेयर भूमि में फैला हुआ है।

देश के सबसे बड़े चिड़ियाघर के लिए डीपीआर बनाने की कवायद शुरू हो गई है। जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं और 10 फरवरी को आवेदकों के साथ बैठक रखी गई है।उसके बाद डीपीआर बनाकर केंद्र zoo प्राधिकरण को मंजूरी के लिए भेजी जाएगी। यदि सब कुछ ठीक रहा तो प्रदेश को जल्द ही सबसे बड़ा Zoo मिल जाएगा। इस Zoo के बनने से हिमाचल के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलने के साथ रोज़गार के अवसर भी मिलेंगे।


Spaka News
Next Post

HPPSC ने घोषित किया श्रम कल्याण अधिकारी (Labour Welfare Officer) का परिणाम …

Spaka NewsHPPSC ने घोषित किया श्रम कल्याण अधिकारी (Labour Welfare Officer) का परिणाम…. Spaka News

You May Like