ऊना शहर के पुराना बस अड्डा के समीप एक कार धू-धू कर जल गई। रविवार सुबह करीब साढ़े 3 बजे हादसे का शिकार हुई इस कार में जिला ऊना के ही गांव समूर कलां के 4 लोग झलेड़ा में एक शादी समारोह से शिरकत कर ऊना की तरफ आ रहे थे। जब कार बचत भवन के समीप पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई, जिससे अचानक ही कार में आग लग गई।
हादसे के समय कार में सवार चारों लोग तुरंत बाहर निकल गए जिससे वे हादसे का शिकार होने से बच गए। हालांकि हादसे में कार पूरी तरह से जल गई और साथ लगते डाकघर तक आग की लपटें पहुंच गईं। इस घटना के बारे स्थानीय लोगों ने शीघ्र ही दमकल विभाग को सूचित किया, जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।