हिमाचल : डिवाइडर से टकरा कर पलटी कार बन गई आग का गोला, ऐसे बची सवारों की जान…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

 ऊना शहर के पुराना बस अड्डा के समीप एक कार धू-धू कर जल गई। रविवार सुबह करीब साढ़े 3 बजे हादसे का शिकार हुई इस कार में जिला ऊना के ही गांव समूर कलां के 4 लोग झलेड़ा में एक शादी समारोह से शिरकत कर ऊना की तरफ आ रहे थे। जब कार बचत भवन के समीप पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई, जिससे अचानक ही कार में आग लग गई। 

हादसे के समय कार में सवार चारों लोग तुरंत बाहर निकल गए जिससे वे हादसे का शिकार होने से बच गए। हालांकि हादसे में कार पूरी तरह से जल गई और साथ लगते डाकघर तक आग की लपटें पहुंच गईं। इस घटना के बारे स्थानीय लोगों ने शीघ्र ही दमकल विभाग को सूचित किया, जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 12 दिसंबर 2022 Aaj Ka Rashifal 12 December 2022 : काम समय से पूरे होंगे, परिवार के साथ समय गुजारेंगे………

Spaka Newsआज सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है, क्योंकि सोमवार को ज्योतिष में ग्रहों के मंत्री चंद्र का ही दिन माना गया है। सूर्य लगातार अपने स्थान में बदलाव करता रहता हैं। ऐसे में ये हर वक्त जातक की कुंडली को प्रभावित करते हुए, उसके […]

You May Like