हिमाचल के ऊना में प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका ने बेरहमी से पीटा सात साल का बच्चा, माफ़ी मांग छुड़वाई जान…. 

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना: हिमाचल के ऊना जिला के हरोली उपमंडल के तहत एक प्राइमरी स्कूल में अध्यापिका द्वारा 7 वर्ष के दूसरी कक्षा में पढऩे वाले नन्हें से बालक की निर्ममता से पिटाई करने का मामला सामने आया है। बच्चे की पिटाई इस कदर की गई है कि उसकी दोनों टांगों पर डंडे के निशान साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। बहरहाल शिक्षिका ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग कर मामले में अपनी जान बचा ली है। जबकि इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है।

बताया जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा शिक्षकों की कमी के चलते करीब 4 महीने पहले ही बच्चों की शिक्षा को सुचारू रखने के लिए इस अध्यापिका को स्कूल में तैनात किया था। शुक्रवार को स्कूल में अध्यापिका ने 7 साल के इस बच्चे को छड़ी से बुरी तरह पीट डाला। बालक ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को पूरी घटना बताई, वहीं अपनी टांगों पर पड़े छड़ी के निशान भी दिखाए। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। घटना की जानकारी मिलते ही बच्चे के परिजन और अन्य ग्रामीण भी स्कूल आ पहुंचे। इतना ही नही स्कूल प्रबंधन समिति के पदाधिकारी और सदस्य भी मौके पर आ गए। दोनों पक्षों में काफी देर तक चली बातचीत के बाद ग्रामीणों के हस्तक्षेप से समझौता हो गया। हालांकि शिक्षिका ने भी बच्चे की पिटाई करने के मामले में माफी मांग कर जान छुड़ाई। इतना ही नहीं उसने भविष्य में ऐसी हरकत नहीं करने के बारे भी भरोसा दिलाया।


Spaka News
Next Post

हिमाचल :घुमारवीं के सीर खड्ड में व्‍यक्ति ने पुल से कूदकर आत्‍महत्‍या कर ली...............

Spaka Newsघुमारवीं के अंतर्गत एक व्‍यक्ति ने आत्‍महत्‍या कर ली। यहां सीर खड्ड पर बने नए पुल के ऊपर से एक अन्‍य राज्‍य के व्यक्ति ने सुबह के वक़्त छलांग लगा दी। बताया जा रहा है व्‍यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। अचानक उसने पुल पर पहुंचकर आत्‍महत्‍या […]

You May Like