ऊना : सदर थाना के तहत सुनेहरा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ है। दोनों ओर से चले ईंट व डंडों में करीब आधा दर्जन लोग लहूलुहान हुए हैं। पुलिस ने सभी का मेडिकल व उपचार क्षेत्रीय अस्पताल में करवाया। साथ ही दोनों पक्षों से मिली शिकायत में पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में शिंगारा निवासी सुनेहरा ने बताया कि शनिवार सुबह पड़ोसियों ने जमीनी विवाद को लेकर गाली गलोच शुरू कर दी। देखते ही देखते मारपीट पर उतारू हो गए। शिंगारा का आरोप है कि मारपीट होती देख छोटा भाई रंजीत भी आ गया। पडोसियों ने दोनों भाइयों को डंडों से पीटा। मारपीट में शिंगारा व रंजीत लहूलुहान हुए हैं।
वहीं, दूसरी ओर किशोरी लाल ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर शिंगारा व रंजीत दोनों भाइयों सहित अन्यों ने मारपीट की, तथा डंडे व पत्थरों से हमला किया गया। मारपीट में किशोरी लाल, कौशल्या, प्रदीप व पिंकी को भी चोटें पहुंची है। मारपीट में सभी घायलों का क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार जारी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए।
एएसपी प्रवीण धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मारपीट के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।