रामपुर विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग के बाद शनिवार देर शाम एक निजी गाड़ी में ईवीएम मशीनें मिली, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया और प्रशासन पर ईवीएम में हेराफेरी का आरोप जड़ा। निजी गाड़ियों में ले जाई जा रही EVM मशीनें
रामपुर के कांग्रेस विधायक व उम्मीदवार नन्द लाल ने मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी व ईवीएम मशीनों को अपने कब्जे में ले लिया। कांग्रेस ने इस पूरे प्रकरण की चुनाव आयोग (Election Commission) से शिकायत कर जांच की मांग की है। कांग्रेस (Congress) ने भाजपा सरकार पर ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है।
पत्र में लिखा गया है कि ईवीएम मशीनों को पोलिंग बूथ से स्ट्रांग रूम के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा अधिकृत गाड़ी की बजाय एक निजी गाड़ी (HP 03D-2023) में ले जाया जा रहा था। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग उठाई है। इस बीच प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक निजी गाड़ी में मिलीं ईवीएम रिजर्व हैं। बहरहाल पुलिस ने इन्हें गाड़ी सहित कब्जे में ले लिया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।