30 सितंबर को पंचकूला से सेक्टर 19 से लापता बच्चों को शिमला पुलिस के सहयोग से हरियाणा पुलिस के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने ढूंढ निकाला है। 12 साल और सात साल के दो बच्चे अपने घर से करीब 65 हजार रुपए कैश लेकर भाग गए थे। घर वालों ने बच्चों को बहुत ढूंढा, लेकिन बावजूद इसके यह बच्चे नहीं मिले। इसके बाद इन बच्चों के पिता पवन अग्रवाल शिकायत लेकर पुलिस के पास गए। पुलिस की छानबीन में पता चला कि बच्चे शिमला में हैं। शिमला पुलिस और बाल विकास विभाग के सहयोग से यह बच्चे सुरक्षित अपने पिता के पास पहुंच गए हैं।
पुलिस ने बच्चों से कैश भी बरामद कर लिया है। लापता बच्चों के पिता पवन अग्रवाल ने बताया कि 30 सितंबर की रात से उनके बच्चे गायब थे। बहुत ढूंढने के बावजूद जब बच्चे नहीं मिलेए तो शिकायत पुलिस को दी गई । पुलिस ने छानबीन के बाद पता लगाया कि यह बच्चे शिमला में हैं। बच्चों के साथ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल में तैनात राजेश कुमार ने वीडियो कॉलिंग के जरिए बच्चों से बात भी करवाई। बच्चों के पिता पवन अग्रवाल ने पुलिस के इस प्रयास के लिए उनका आभार व्यक्त किया। हरियाणा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल में तैनात सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि बच्चों के पिता शिकायत मिलने के बाद उन्होंने छानबीन शुरू की। छानबीन में पता चला कि बच्चे शिमला में हैं । बच्चों से पिता वीडियो कॉल के जरिए उन्होंने अपने बच्चों को पहचाना और फिर वह हरियाणा से इन बच्चों को शिमला लेने पहुंचे।