पंचकूला से लापता बच्चे शिमला में मिले, घर से 65 हजार कैश लेकर भागे थे बच्चे,पढ़े पूरी खबर………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

30 सितंबर को पंचकूला से सेक्टर 19 से लापता बच्चों को शिमला पुलिस के सहयोग से हरियाणा पुलिस के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने ढूंढ निकाला है। 12 साल और सात साल के दो बच्चे अपने घर से करीब 65 हजार रुपए कैश लेकर भाग गए थे। घर वालों ने बच्चों को बहुत ढूंढा, लेकिन बावजूद इसके यह बच्चे नहीं मिले। इसके बाद इन बच्चों के पिता पवन अग्रवाल शिकायत लेकर पुलिस के पास गए। पुलिस की छानबीन में पता चला कि बच्चे शिमला में हैं। शिमला पुलिस और बाल विकास विभाग के सहयोग से यह बच्चे सुरक्षित अपने पिता के पास पहुंच गए हैं।

पुलिस ने बच्चों से कैश भी बरामद कर लिया है। लापता बच्चों के पिता पवन अग्रवाल ने बताया कि 30 सितंबर की रात से उनके बच्चे गायब थे। बहुत ढूंढने के बावजूद जब बच्चे नहीं मिलेए तो शिकायत पुलिस को दी गई । पुलिस ने छानबीन के बाद पता लगाया कि यह बच्चे शिमला में हैं। बच्चों के साथ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल में तैनात राजेश कुमार ने वीडियो कॉलिंग के जरिए बच्चों से बात भी करवाई। बच्चों के पिता पवन अग्रवाल ने पुलिस के इस प्रयास के लिए उनका आभार व्यक्त किया। हरियाणा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल में तैनात सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि बच्चों के पिता शिकायत मिलने के बाद उन्होंने छानबीन शुरू की। छानबीन में पता चला कि बच्चे शिमला में हैं । बच्चों से पिता वीडियो कॉल के जरिए उन्होंने अपने बच्चों को पहचाना और फिर वह हरियाणा से इन बच्चों को शिमला लेने पहुंचे।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 5 अक्टूबर 2022 Aaj Ka Rashifal 5 October 2022 : दशहरे के दिन खुल जाएगी इन 6 राशियों की किस्मत, रखें सेहत का ख़ास ख्याल

Spaka Newsआज आश्विन शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और बुधवार का दिन है। दशमी तिथि आज दोपहर 12 बजे तक रहेगी। उसके बाद एकादशी तिथि लग जाएगी। आज सुबह 8 बजकर 21 मिनट तक सुकर्मा योग रहेगा, उसके बाद धृति योग लग जाएगा। साथ ही आज रात 9 बजकर 14 […]

You May Like