दु:खद : करंट लगने से झुलसा बिजली बोर्ड में कार्यरत टीमेट, अस्पताल में मौत

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश में चम्बा जिले के चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत झज्जाकोठी में करंट की चपेट में आने से बिजली बोर्ड में कार्यरत टीमेट की मौत हो गई।मृतक की पहचान पवन कुमार (25) पुत्र नानक चंद वासी गांव टिकरीगढ़ के तौर पर की गई है। पुलिस ने तीसा अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बिजली बोर्ड में टीमेट के पद पर कार्यरत पवन कुमार सोमवार दोपहर बाद झज्जाकोठी में खंभे पर चढक़र बिजली लाइन के मरम्मत कार्य में जुटा हुआ था। इसी दौरान अचानक लाइन में करंट का प्रवाह होने से पवन कुमार जोरदार झटका लगने से नीचे जमीन पर आ गिरा।

मौके पर मौजूद सहयोगियों ने तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाने के साथ ही उच्चाधिकारियों को सूचित किया।सिविल अस्पताल पहुुंचने पर मौजूद चिकित्सक ने पवन कुमार को मृत घोषित कर दिया। इसी बीच घटना की सूचना पाते ही तीसा पुलिस थाना से टीम ने सिविल अस्पताल तीसा पहुंचकर कागजी औपचारिकताएं निपटाई। उन्होंने घटना के दौरान मौके पर मौजूद स्टाफ सदस्यों के ब्यान भी दर्ज किए।

इस संदर्भ में तीसा पुलिस थाना में मामला दर्ज किया है। उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने घटना की पुष्टि की है। घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के साथ ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।


Spaka News
Next Post

टीएचडीसी और महाराष्ट्र सरकार के बीच 6,790 मेगावाट पंप स्टोरेज परियोजनाओं के विकास के लिए ₹33,600 करोड़ के समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित

Spaka Newsऋषिकेश, सपाका न्यूज(Spaka News):  विद्युत क्षेत्र की अग्रणी और प्रतिष्ठित पीएसयू, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने महाराष्ट्र सरकार के जल संसाधन विभाग (GoMWRD) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर उप मुख्यमंत्री, गृह, कानून और न्याय, जल संसाधन और लाभ क्षेत्र विकास, आवास, ऊर्जा, प्रोटोकॉल, मंत्री, महाराष्ट्र सरकार, देवेन्द्र फडणवीस की […]

You May Like