राजधानी शिमला से सटे जुन्गा क्षेत्र में एक होमगार्ड कर्मी द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 37 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र सर्वजीत सिंह के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और सुसाइड नोट के आधार पर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
बता दें कि ओम प्रकाश सोलन में होमगार्ड कर्मी के तौर पर तैनात था, वह घर आया हुआ था। यहां उसने आत्महत्या से पहले अपनी मां के हाथ में 6 पन्नों का एक सुसाइड नोट थमाया। इसके बाद उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि होमगार्ड जवान ओम प्रकाश अपने माता-पिता, पत्नी और 6 साल की बेटी के साथ रहता था।
सुसाइड नोट में ओमप्रकाश ने क्या लिखा है इसका खुलासा पुलिस की तफ्तीश के बाद ही होगा। फ़िलहाल पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है। वही, पुलिस अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का भी इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्यवाही अमल में लाएगी। जानकारी तो यह भी मिली है कि पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।