महिला प्रधान व उपप्रधान के बीच गाली-गलौज और मारपीट, जाने पूरा मामला

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना:  हिमाचल के ऊना जिला के ग्राम पंचायत देहलां में महिला प्रधान व उपप्रधान के बीच गाली-गलौज व मारपीट करने का मामला सामने आया है। महिला प्रधान ने उपप्रधान पर जातिसूचक शब्द व मारपीट करने के आरोप लगाए है। वहीं, वार्ड पंच ने भी उप प्रधान द्वारा मारपीट की बात कही है। दूसरी ओर उप प्रधान ने महिला प्रधान के पति द्वारा मारपीट की बात कहते हुए पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने तीनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को सौंपी गई शिकायत में ग्राम पंचायत देहलां के उपप्रधान राहुल मैनन ने बताया कि गत दिवस पंचायत घर में चताडा और लोअर देहलां के मध्य में किसी बात पर चर्चा हो रही थी। जिसमें प्रधान संतोष रानी के पति महेश कुमार पंचायती कार्रवाई में बाधा डाल रहा था। पंचायती कार्य में दखल देने से जब मना किया, तो पहले गाली गलौज और फिर हाथापाई करने लगा। इतना ही नहीं वार्ड पंच सुखविंद्र कौर का पति शराब के नशे में पंचायत घर पहुंचा और मारपीट करने लगा। 

दूसरी तरफ, पंचायत प्रधान संतोष रानी ने बताया कि पंचायत दो पक्षो के मध्य समझौता को लेकर सुनवाई हो रही थी। दोनों पक्षों के मध्य समझौता न होता देख उप प्रधान राहुल मैनन ने उसके साथ ऊंची आवाज में बात की, फिर महेश कुमार के साथ मारपीट करने लगा। साथ ही जातिसूचक शब्द बोले। वहीं लोअर देहलां की वार्ड पंच सुखविंद्र कौर का कहना है कि प्रधान संतोष कुमारी ने पंचायत घर में कोई लड़ाई झगड़े सभी वार्ड पंचों को बुलाया हुआ था, जहां पर उप प्रधान राहुल मेनन ने सभी पंचायत मेंबर, प्रधान और प्रधान के पति के साथ गाली गलौज तथा मार-पीट की।

पंचायत प्रधान संतोष रानी के साथ भी गाली गलौच की ओर मार-पीट की। इतना ही नहीं मौके पर पहुंचे उसके पति के साथ भी मारपीट की। एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने तीनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Spaka News
Next Post

CM साहब - मेरी समस्या का करें समाधान,महिला पति के साथ करने जा रही आत्मदाह,पढ़े पूरी खबर........

Spaka Newsबिलासपुर : जनपद के ग्राम पंचायत बामटा की एक महिला ने 5 अक्तूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर दौरे के दिन परिवार सहित आत्मदाह का ऐलान किया है। पीड़ित महिला व उसके पति ने जिला प्रशासन एवं प्रदेश सरकार को आगाह करते हुए कहा कि अगर पांच अक्टूबर तक उनके […]

You May Like