CM साहब – मेरी समस्या का करें समाधान,महिला पति के साथ करने जा रही आत्मदाह,पढ़े पूरी खबर……..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

बिलासपुर : जनपद के ग्राम पंचायत बामटा की एक महिला ने 5 अक्तूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर दौरे के दिन परिवार सहित आत्मदाह का ऐलान किया है। पीड़ित महिला व उसके पति ने जिला प्रशासन एवं प्रदेश सरकार को आगाह करते हुए कहा कि अगर पांच अक्टूबर तक उनके रास्ते की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वह अपने परिवार के साथ मिलकर आत्मदाह कर लेंगे। जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन व सरकार की होगी। 

पीडित महिला सुनीता ठाकुर व उसके पति रोशन ठाकुर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वह पिछले 28 वर्षो से ग्राम पंचायत बामटा के अप्पर निहाल क्षेत्र में रह रही हैं। पिछले कुछ दिनों से प्रशासन ने दो परिवारों द्वारा करवाई गई निशानदेही के बाद 28 वर्ष पुराना उनके घर का रास्ता घर के दरवाजे के सामने कांटेदार बाड़ लगाकर बंद कर दिया है।

वहीं, उनका परिवार पिछले 17 दिनों से एक तरह से घर में बंद होकर रह गया है। उनका रोजमर्रा आवश्यकता के कार्यों के लिए उन्हें अन्य घर के अंदर से होकर आना जाना पड़ रहा है। इस कारण उनका सारा परिवार मानसिक प्रताड़ना व दवाब से गुजर रहा है। सुनीता देवी ने प्रदेश मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि उन्हें न्याय दिलवाएं व उनका रास्ता खुलवाएं अन्यथा वह आगामी 5 अक्टूबर को आत्मदाह कर लेंगी। 

सुनीता देवी ने बताया कि खरीदी हुई अपनी इस जमीन पर वर्ष 1993 में उन्होंने मकान बनाकर रहना शुरू किया, तब से यह उनका रास्ता है। गत 17 सितंबर को तहसीलदार पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे। कुछ नाप नपाई कर एंगल गाड़ दिए। जिन पर बाद में कंटीली तार लगा दी गई, जिससे उनका सारा परिवार घर की चारदीवारी में कैद होकर रह गया। उन्होंने कहा कि समस्या को लेकर राजस्व अधिकारियों व प्रशासन के पास भी गए थे, लेकिन कोई भी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हैं।      

     उन्होंने इस दौरान 16 -01 -1997 की तिथि का जमीन मालिक का शपथ पत्र भी दिखाया, जिसमें उसने खसरा नंबर 382,259 ,1 में 2 मीटर चौडा  व 20 मीटर लंबा रास्ता दिया है।


Spaka News
Next Post

भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने लुहणू मैदान का निरीक्षण किया

Spaka Newsभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज बिलासपुर में लुहणू मैदान का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 अक्तूबर को इसी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।  इस जनसभा से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिलासपुर में एम्स और हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का […]

You May Like