हिमाचल : नदी पर बने सियूर पुल पर चट्टानें गिरीं, दूल्हे की कार सहित 2 वाहन चपेट में आए….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

चंबा जिला के भरमौर में रावी नदी पर बने सियंूर पुल से वाहनों के गुजरते वक्त अचानक चट्टानें और मलबा आ गिरा। इसके चलते जहां पुल क्षतिग्रस्त हो गया है, वहीं पुल से गुजर रहे दो वाहनों समेत अन्य भी मलबे और हलके पत्थरों की चपेट में आ गए। गनीमत यह रही कि भारी-भरकम चट्टान वाहनों के ऊपर नहीं गिरी, अन्यथा वाहन रावी नदी में जा गिरते। बहरहाल गुरुवार शाम को सियंूर पुल पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सियंूर गांव से एक बारात होली पंचायत के बनूण गांव के लिए निकली थी। गुरुवार शाम को जब दूल्हे का वाहन व अन्य गाडिय़ां पुल से गुजर रही थीं कि अचानक ऊपर की तरफ से चट्टानें, पत्थर और मलबा आ गिरा। बताया जा रहा है कि वाहन से दूल्हा उतर गया था, जबकि भीतर दो से तीन लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भारी भरकम चट्टानें सीधा पुल पर गिरीं, जिसके चलते पुल को नुकसान पहुंचा है।


Spaka News
Next Post

चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर जीप और बुलेट की टक्कर, दो परिवारों के इकलौते चिराग बुझे

Spaka Newsचंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे-21 पर धनोटू गैस एजेंसी के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में दो परिवारों के इकलौते चिराग बुझ गए हैं। दिल दहला देने वाली इस घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। वही, पुलिस ने मृतकों के शवों को […]

You May Like