हिमाचल में नरेंद्र की मौत मामले में नया मोड़: डूबने से नहीं, हत्या कर नदी में फेंका था शव, जाने पूरा मामला

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला : रोहड़ू उपमण्डल के चिडग़ांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बडियारा के समीप पब्बर नदी से बरामद हुए समोली निवासी नरेन्द्र कुल्ला के शव के मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। शनिवार रात को हुई इन दो गिरफ़्तारियों से पहले पुलिस व स्थानीय लोग इसे शराब के नशे में हुई दुर्घटना मान रहे थे।

दरअसल 13 जून को चिडगांव पुलिस ने बडियारा के समीप से समोली निवासी नरेन्द्र कुल्ला का शव बरामद किया था। 
जानकारी अनुसार 50 वर्षीय नरेन्द्र अक्सर शराब के नशे में रहता था। इसलिए लोग मान रहे थे कि नरेन्द्र शराब के नशे में बडियारा की तरफ गया होगा, और सड़क से नदी में गिर गया होगा जिससे उसकी मौत हो गई। जिस दिन नरेन्द्र का शव बरामद हुआ उस दिन डीएसपी रोहडू चमन लाल छुट्टी पर थे। 

शनिवार को जब डीएसपी अपने ऑफिस आए तो मृतक नरेंद्र के परिजनों ने मामले की छानबीन करने की गुहार लगाते हुए नरेंद्र की हत्या होने का संदेह जताया। जिसके तुरंत बाद डीएसपी ने मामले की छानबीन शुरू की तो 24 घंटे के अंदर मामले का पर्दाफाश कर दिया। डीएसपी चमन लाल ने इस मामले में समोली में स्विमिंग पूल के मालिक कपिल व उसके पास काम करने वाले नेपाली महेश को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने नरेंद्र की हत्या की बाद स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने ही नरेंद्र के शव को बडियारा के समीप से नदी में फेंक दिया था। 

शनिवार को जब डीएसपी अपने ऑफिस आए तो मृतक नरेंद्र के परिजनों ने मामले की छानबीन करने की गुहार लगाते हुए नरेंद्र की हत्या होने का संदेह जताया। जिसके तुरंत बाद डीएसपी ने मामले की छानबीन शुरू की तो 24 घंटे के अंदर मामले का पर्दाफाश कर दिया। डीएसपी चमन लाल ने इस मामले में समोली में स्विमिंग पूल के मालिक कपिल व उसके पास काम करने वाले नेपाली महेश को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने नरेंद्र की हत्या की बाद स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने ही नरेंद्र के शव को बडियारा के समीप से नदी में फेंक दिया था। 

रोहड़ू के डीएसपी चमन लाल ने रविवार को बताया कि मृतक नरेन्द्र ने 12 जून की रात को कपिल के साथ स्विमिंग पूल पर शराब पी थी, और तब कपिल ने उसे समोली तक ड्राप कर दिया था। 13 जून की सुबह नरेन्द्र फिर पूल पर पहुँच गया, जहां पर उसका झगड़ा हो गया। इस दौरान नरेन्द्र की मौत हो गई। जिसके बाद नेपाली महेश की मदद से कपिल नरेंद्र के शव को तिरपाल में लपेट कर अपनी गाड़ी अल्टो के 10 से बडियारा के समीप ले गए और पब्बर नदी में फेंक कर लौट आए।

डीएसपी का कहना है उन्हें कपिल की गाडी की वह सीसीटीवी फुटेज भी मिल गई है, जिसमें उसकी गाडी बडियारा की तरफ जाती हुई दिखती है और पांच मिनट में वापिस लौटती हुई भी दिख रही है। उन्होंने बताया कि कपिल व महेश को गिरफ्तार कर लिया गया है, और न्यायालय में पेश किया जाएगा।


Spaka News
Next Post

हिमाचल हाईकोर्ट के 27वें मुख्य न्यायाधीश होंगे अमजद-ए-सईद

Spaka Newsहिमाचल हाइकोर्ट के 27वें चीफ जस्टिस होंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस अमजद ए सईद के नाम पर अंतिम फैसला ले लिया है। वर्तमान में जस्टिस सईद बॉम्बे हाईकोर्ट के वरिष्ठतम जज के रूप में कार्यरत हैं।25 मई को हिमाचल के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक 62 वर्ष की उम्र […]

You May Like