हिमाचल हाईकोर्ट के 27वें मुख्य न्यायाधीश होंगे अमजद-ए-सईद

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल हाइकोर्ट के 27वें चीफ जस्टिस होंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस अमजद ए सईद के नाम पर अंतिम फैसला ले लिया है। वर्तमान में जस्टिस सईद बॉम्बे हाईकोर्ट के वरिष्ठतम जज के रूप में कार्यरत हैं।25 मई को हिमाचल के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक 62 वर्ष की उम्र पूरी होने पर रिटायर हुए थे और वरिष्ठतम न्यायाधीश सबीना को हाईकोर्ट का कार्यवाहक न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।अब सीनियर जस्टिस अमजद ए सईद के नाम पर अंतिम फैसला ले लिया गया है। उन्हें हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त कर दिया गया है। अब जल्द ही वे अपना कार्यभार संभालेंगे।

21 जनवरी 1961 को जन्मे जस्टिस सईद ने वर्ष 1984 में बॉम्बे यूनिवर्सिटी से यूजी में लॉ की डिग्री प्राप्त की। वह बॉम्बे हाईकोर्ट में सहायक सरकारी वकील भी रहे। जस्टिस सईद ने सरकार की ओर से मैंग्रोव, कचरा डंपिंग, चैरिटेबल अस्पतालों में गरीबों के लिए मुफ्त/रियायती चिकित्सा उपचार, जैव चिकित्सा अपशिष्ट और कुपोषण जैसे अति महत्वपूर्ण मुद्दों से संबंधित जनहित याचिकाओं की पैरवी की। वे कई पब्लिक अंडरटैकिंग पैनल में रहे और उनकी ओर से मध्यस्थता में भी पेश हुए हैं।


Spaka News
Next Post

हादसा : सुरक्षित जमीन पर पहुंची हवा में लटकी जिंदगियां, NDRF ने किया रेस्क्यू, देखे Video

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश के सोलन में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर परवाणू ट्रिंबर ट्रेल रोपवे में केबल कार में 11 लोग फंस गए हैं। लगभग एक घंटे तक ये केबल कार हवा में फंसी रही और लोगों की सांसें भी अटकी रही। इसके बाद रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया […]

You May Like