ऊना जिले के बाथड़ी स्थित सरिया बनाने वाले नामी उद्योग में बुधवार को पेश आए एक हादसे में एक महिला समेत 7 कामगार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उद्योग के बायलर में पिघलाने के लिए डाला गया लोहा उबाल खाकर बाहर आ गया। इस दौरान बायलर के पास खड़े 7 कामगार इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के फौरन बाद सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें रीजनल अस्पताल रैफर किया गया लेकिन उद्योग प्रबंधन ने कामगारों को बेहतर इलाज के लिए पंजाब के लुधियाना स्थित डीएमसी अस्पताल ले जाना उचित समझा। हालांकि हादसे के बाद उद्योग परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बाथड़ी में सरिया बनाने वाले नामी उद्योग वर्धमान में बुधवार बाद दोपहर पेश आए हादसे में 7 कामगार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। फिलहाल सभी मजदूरों को डीएमसी लुधियाना उपचार के लिए ले जाया गया है, वहीं पुलिस ने मामले के संबंध में तफ्तीश शुरू कर दी है।
दर्दनाक हादसा : खाई में गिरी जीप, चार रिश्तेदारों की मौत................
Thu May 26 , 2022