हिमाचल : इस्पात उद्योग में काम कर रहे मजदूरों पर गिरा पिघलता लोहा, पिघले हुए लोहे की चपेट में आए 7 कामगार …………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना जिले के बाथड़ी स्थित सरिया बनाने वाले नामी उद्योग में बुधवार को पेश आए एक हादसे में एक महिला समेत 7 कामगार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उद्योग के बायलर में पिघलाने के लिए डाला गया लोहा उबाल खाकर बाहर आ गया। इस दौरान बायलर के पास खड़े 7 कामगार इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के फौरन बाद सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें रीजनल अस्पताल रैफर किया गया लेकिन उद्योग प्रबंधन ने कामगारों को बेहतर इलाज के लिए पंजाब के लुधियाना स्थित डीएमसी अस्पताल ले जाना उचित समझा। हालांकि हादसे के बाद उद्योग परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बाथड़ी में सरिया बनाने वाले नामी उद्योग वर्धमान में बुधवार बाद दोपहर पेश आए हादसे में 7 कामगार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। फिलहाल सभी मजदूरों को डीएमसी लुधियाना उपचार के लिए ले जाया गया है, वहीं पुलिस ने मामले के संबंध में तफ्तीश शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

दर्दनाक हादसा : खाई में गिरी जीप, चार रिश्तेदारों की मौत................

Spaka Newsमंडी जिले के तहत सराज विधानसभा क्षेत्र के खोलानाल में एक गाड़ी के गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार सभी 4 लोगों के मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार घटना बुधवार शाम की है जब स्थानीय लोगों को नाले में जोर की आवाज […]

You May Like